24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमेस्टर-2 की परीक्षा में 1355 परीक्षार्थी शामिल, 33 अनुपस्थित

डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर दो की परीक्षा शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण माहौल में हुई.

चंद्रमंडीह. डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर दो की परीक्षा शुक्रवार को भी शांतिपूर्ण माहौल में हुई. इस दौरान दोनों पालियों को मिलाकर कुल 1355 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये जबकि 33 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर परीक्षा आयोजित हो रही है. शुक्रवार को दोनों ही पालियों में परीक्षा आयोजित की गई. प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन की परीक्षा में कुल 81 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में कला संकाय के पर्सनेलिटी डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन की परीक्षा में कुल 1274 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि इस दौरान कुल 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करायी जा रही है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्राचार्य प्रो प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रो संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, राजहंस पांडेय, राजेश कुमार, पिंकू कुमार दास, निवास कुमार राय, चंदन कुमार यादव, निशा कुमारी, प्रवीण कुमार वर्मा, पल्लवी कुमारी, चंद्रशेखर कुमार, सदानंद कुमार शर्मा, संतोष कुमार वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, निशा कुमारी, ओमजी, दीपनारायण पंडित, अशोक कुमार, आशीष रंजन, अरुण साह, संदीप तांती, मुकेश राय, सुमन कुमार तत्परता से लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें