36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंप निर्माण को ले सीआरपीएफ डीआइजी व जिलाधिकारी ने किया स्थल निरीक्षण

झाझा : सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. मेंगनु के साथ मिलकर शनिवार को थाना क्षेत्र के बोड़वा पंचायत अंतर्गत शिकरडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया. उक्त स्थल पर सीआरपीएफ कैंप बनाए जाने की सरकार की योजना है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन एवं प्रशिक्षु अंचलाधिकारी शशांक राज […]

झाझा : सीआरपीएफ के डीआईजी विनय कुमार ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. मेंगनु के साथ मिलकर शनिवार को थाना क्षेत्र के बोड़वा पंचायत अंतर्गत शिकरडीह क्षेत्र का निरीक्षण किया.

उक्त स्थल पर सीआरपीएफ कैंप बनाए जाने की सरकार की योजना है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन एवं प्रशिक्षु अंचलाधिकारी शशांक राज ने बताया कि सरकार की योजना अंतर्गत उक्त क्षेत्र पर एक थाना बनना है. जिसके बगल में एक बड़े भूखंड में सीआरपीएफ कैंप बनाए जाने की योजना है. जिसे लेकर उपरोक्त अधिकारियों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है.
अधिकारी द्वय ने बताया कि इस जगह पर 60 एकड़ की भूमि में पुलिस थाना, सीआरपीएफ कैंप के अलावा अन्य सुरक्षा से संबंधित केंद्र का निर्माण कराया जाएगा. ताकि इस सुदूर क्षेत्र के लोगों को जीवन यापन करने में आसानी हो सके. इस दौरान अधिकारियों ने जमीन की चौहद्दी, जमीन से संबंधित कागजात के अलावा शिकरडीह स्थित बनाए जाने वाले नए थाना के जगहों का भी अवलोकन किया. डीएसपी श्री भास्कर ने बताया कि अभी जगह का अंतिम रूप से चयन नहीं हुआ है.
अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण करने के बाद इसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद स्वीकृति मिलने पर उक्त स्थल पर सीआरपीएफ कैंप, लोकल थाना के अलावा अन्य सुरक्षा से संबंधित केंद्र बनाया जाएगा. मौके पर एडिशनल एसपी सुधांशु कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष दलजीत झा समेत बड़ी संख्या में जिला, प्रखंड एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें