जमुई : सदर थाने के गरसंडा घाट पर नदी की उफनती धार में टिक टॉक वीडियो बनाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भछियार मोहल्ला निवासी मो बशीर के पुत्र मो साजिद के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि मो साजिद रविवार की दोपहर बाद घर से निकला तथा गरसंडा घाट पर टिक टॉक वीडियो बना रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में जा गिरा. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. पुलिस उसके शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.