जमुई : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ ही पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्य में पैक्स चुनाव छह चरण में कराए जाएंगे. लेकिन जिले में पैक्स चुनाव चार चरण में ही संपन्न होंगे. जमुई जिला में कुल 153 पैक्स हैं. लेकिन चुनाव 107 पैक्स में ही कराए जायेंगे. शेष 46 पैक्सों में 2020 में कार्यकाल पूरा होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे.
Advertisement
पहले चरण में जमुई, सिकंदरा व अलीगंज प्रखंड में होगा मतदान
जमुई : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ ही पैक्स चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राज्य में पैक्स चुनाव छह चरण में कराए जाएंगे. लेकिन जिले में पैक्स चुनाव चार चरण में ही संपन्न होंगे. जमुई जिला में कुल […]
प्रथम चरण में जिला के सिकंदरा, जमुई व अलीगंज प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे. प्रथम चरण के लिये 22 से 25 अगस्त तक नामांकन होगा. 26 से 28 अगस्त तक स्क्रूटनी, तीन सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा.
जबकि 14 सितंबर को मतदान व 15 सितंबर को मतगणना किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में जिला के बरहट, गिद्धौर व झाझा प्रखंड में चुनाव होगा. जिसके लिए 26 से 28 अगस्त तक नामांकन, 29 से 31 अगस्त तक स्क्रूटनी, सात सितंबर को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन, 18 सितंबर को चुनाव एवं 19 सितंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. चौथे चरण में जिले के चकाई व सोनो प्रखंड में चुनाव कराए जाएंगे.
चौथे चरण के लिए 1 से 3 सितंबर तक नामांकन, 4 से 6 सितंबर स्क्रूटनी, 11 सितंबर को नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटन, 22 सितंबर को मतदान व 23 सितंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित किया गया है. वहीं छठे और आखिरी चरण में खैरा व लक्ष्मीपुर प्रखंड में मतदान कराया जाएगा. जिसके लिये 12 से 14 सितंबर को नामांकन, 26 सितंबर को मतदान व 27 सितंबर को मतगणना सुनिश्चित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement