कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंगालगढ़ गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने दो घरों से लगभग दो लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति चुरा ली. घटना के दौरान दोनों घरों के सदस्य गांव में ही रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में गये हुए थे. चोरों ने बंगालगढ़ गांव के गोपाल मरांडी एवं शांति मुर्मू के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी गोपाल मरांडी के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
बंगालगढ़ में दो घरों से दो लाख की संपत्ति चोरी
कटोरिया : कटोरिया थाना क्षेत्र के धनुवसार पंचायत अंतर्गत बंगालगढ़ गांव में गुरुवार की रात्रि चोरों ने दो घरों से लगभग दो लाख रुपये से भी अधिक की संपत्ति चुरा ली. घटना के दौरान दोनों घरों के सदस्य गांव में ही रिश्तेदार के घर एक शादी समारोह में गये हुए थे. चोरों ने बंगालगढ़ गांव […]
दर्ज प्राथमिकी में गृहस्वामी ने बताया है कि 30 मई गुरुवार की रात्रि करीब दस बजे हमलोग सपरिवार घर में ताला लगाकर गांव में ही संबंधी के घर शादी में चले गये थे. रात्रि करीब डेढ़ बजे जब वापस लौटे, तो देखे कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर कमरे में रखा बक्सा का भी ताला टूटा था. गोपाल मरांडी के घर के बक्से में रखा हुआ 85 हजार रूपये नकदी, करीब 45 भर चांदी के जेवरात, कपड़ा, कांसा का बर्तन आदि चोर चुरा ले गये.
इधर, शांति मुर्मू पति स्व जयरानारायण मरांडी के घर से भी चोरों ने बेटी की शादी के लिये रखे 35 हजार रुपये नकदी, करीब तीस भर चांदी के जेवरात, कपड़ा, बर्तन आदि चुरा लिया. घटना की सूचना के बाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक भूषण प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ित गृहस्वामियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की. पीड़ित गृहस्वामियों ने गांव के ही चार-पांच लोगों पर घटना को अंजाम देने की आशंका जतायी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement