Advertisement
पॉलीथिन के उपयोग पर वसूला दस हजार जुर्माना
जमुई : न्यायालय के द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद जिले में चोरी-छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर नगर परिषद ने मंगलवार को कार्रवाई की है. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर लगभग दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला […]
जमुई : न्यायालय के द्वारा पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने के बाद जिले में चोरी-छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों पर नगर परिषद ने मंगलवार को कार्रवाई की है. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर लगभग दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री वर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के कर्मियों ने शहर के महाराजगंज, महिसौड़ी, बोधवन तालाब, खैरा रोड सहित कई अन्य हिस्सों में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पॉलीथिन के इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों से न्यूनतम 100 रुपया से लेकर अधिकतम 15 सौ रुपये तक जुर्माना वसूल किया गया.
इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस दौरान विभिन्न दुकानदारों से कुल 10 हजार 350 रुपया का जुर्माना वसूल किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि चोरी-छिपे पॉलीथिन का इस्तेमाल करने वाले दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा तथा लगातार पॉलीथिन के इस्तेमाल को लेकर इस तरह की कार्रवाई की जाती रहेगी. बताते चलें कि पॉलीथिन पर बैन के बाद भी जिले में पॉलीथिन का प्रयोग आमतौर पर होते देखा जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement