शातिर टनटन मिश्रा को झाझा पुलिस लेगी रिमांड पर
Advertisement
आम नागरिकों के सहयोग से जागरूकता फैलायेगी पुलिस
शातिर टनटन मिश्रा को झाझा पुलिस लेगी रिमांड पर झाझा : कुख्यात टनटन मिश्रा को झाझा पुलिस कई कांडों में वांछित को लेकर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उक्त आरोपित से झाझा थाना क्षेत्र के कई कांडों में संलिप्त होने की बात कही जा रही है. इस बाबत झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि […]
झाझा : कुख्यात टनटन मिश्रा को झाझा पुलिस कई कांडों में वांछित को लेकर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उक्त आरोपित से झाझा थाना क्षेत्र के कई कांडों में संलिप्त होने की बात कही जा रही है. इस बाबत झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि कांड संख्या 131/ 14 के मुख्य आरोपित के रूप में टनटन मिश्रा का नाम आया है. जिसमें बागधासा पुल के पास गौतम रावत की हत्या कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि इस कांड में अन्य लोग भी शामिल थे. जिसे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. टनटन मिश्रा से विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है.डीएसपी श्री भास्कर ने बताया कि हालिया दिनों में झाझा क्षेत्र एवं आसपास के थाना क्षेत्र में कई संगीन कांडों को अंजाम दिया गया है. जिसे खंगालने के लिए भी टनटन मिश्रा से पूछताछ की जायेगी.
डीएसपी ने बताया कि छिनतई, सड़क लूट, हत्या समेत कई मामलों को लेकर दारोगा दिनेश कुमार ने न्यायालय में टनटन मिश्रा के रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है जल्द ही उसे रिमांड पर लेने की भी स्वीकृति मिल जायेगी. बताते चलें टनटन मिश्रा एक अंतरराज्यीय गिरोह चलाता है. जो अपहरण, लूट ,हत्या समेत कई कांडों को अंजाम दे चुका है. और वह अपना समानांतर सरकार भी चलाना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement