रमजान का 18 दिन बीत चुका
Advertisement
ईद को लेकर सज गया बाजार सेवइयों की दुकानों पर भीड़
रमजान का 18 दिन बीत चुका ईद आने में 12 से 13 दिन शेष महिलाएं ज्यादातर हैंडमेड सेवई पसंद कर रही ईद के पकवान के लिए बाजार में खरीदारी बढ़ी जमुई : ईद का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बाजार की रौनक बढ़ने लगी है. सेवइ का बाजार सजने लगा है रमजान का […]
ईद आने में 12 से 13 दिन शेष
महिलाएं ज्यादातर हैंडमेड सेवई पसंद कर रही
ईद के पकवान के लिए बाजार में खरीदारी बढ़ी
जमुई : ईद का त्योहार जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बाजार की रौनक बढ़ने लगी है. सेवइ का बाजार सजने लगा है रमजान का 18 दिन बीत चुका है. ईद आने में 12 से 13 दिन शेष बचे हैं, ईद को लेकर खरीदारी भी शुरू हो चुकी है. पवित्र माह रमजान के तीसरे आश्रय में ईद की तैयारियां शुरू हो गई है. ईद के पकवान के लिए बाजार में खरीदारी बढ़ गई है. ईद की मिठास हर कोई सेवइ से पूरा करेगा बाजार में लच्छा सेवइ, भूमि सेवइ, दाल फ्राई सेवइ, उपलब्ध है.
ईद को लेकर बाजार में शुद्ध घी के सेवई भी उतारे गए हैं जो 600 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है. हल्दीराम का लच्छा 90 रुपये से लेकर 450 रुपये तक बिक रहे हैं. इसके अलावा ऐमई करोरिया का सेवई 207 रुपया प्रति किलो बाजार में बिक रहे हैं. मसौढ़ी चौक स्थित सेवई दुकानदार ने बताया कि सेवई की कई वैरायटी उपलब्ध है. पर महिलाएं ज्यादातर हैंडमेड सेवई पसंद कर रही हैं. जिस कारण हैंडमेड सेवई की बिक्री ज्यादा हो रही है. उन्होंने बताया कि ईद को लेकर इत्र और टोपी की भी काफी सारी वैरायटी बाजार में उतारा गया है. प्रमुख इत्र में मजमूआ, जनैतुल, फिरदोस, मुशक, हजारों तथा आईस ब्लू जैसी कंपनियों के इत्र ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं. इत्र बाजार में ग्राहकों के लिए 30 रुपये से लेकर 500 रूपया तक उपलब्ध है. ईद के मौके पर सुरमा की भी डिमांड बढ़ी है. सुरमा की मांग को देखते हुए दुकानदार भी कई सारी वैरायटी बाजार में उतारा है. सुरमा बाजार में 10 रुपया से लेकर 40 रुपया तक बिक रही है. ईद में टोपी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. बाजार में टोपी भी कई प्रकार की उपलब्ध कराई गई है जो 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक उपलब्ध है. टोपी में अफगानी टोपी, सूडानी बरकाती, तुर्की टोपी, बांग्लादेशी टोपी सहित कई प्रकार की टोपियां बिक रही हैं.
सामान दर
सेवइ 260 से 600रुपये किलो
लचछा 90 से 450 प्रति पैकेट
टोपी 50 से200रुपये प्रति पीस
इत्र 30 से 500 प्रति सीसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement