सोनो (जमुई) : लखनकियारी-डुमरी पथ के धोबिया ठीका के समीप बीते बुधवार की शाम एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पुलिया से टकरा जाने के कारण सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान डुमरी निवासी दशरथ पांडेय के पुत्र 40 वर्षीय विजय कुमार पांडेय के रूप में की गयी. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को समदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जमुई रेफर कर दिया गया.
Advertisement
मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवती की गयी जान
सोनो (जमुई) : लखनकियारी-डुमरी पथ के धोबिया ठीका के समीप बीते बुधवार की शाम एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल के पुलिया से टकरा जाने के कारण सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान डुमरी निवासी दशरथ पांडेय के पुत्र 40 वर्षीय विजय कुमार पांडेय के रूप में की गयी. ग्रामीणों के सहयोग […]
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना ले जाया जाने लगा परंतु रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि विजय लखनकियारी स्थित अपने यजमान के घर से पूजा कराकर बाइक से लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर बने एक पुलिया से जा टकराया. इस दुर्घटना में उनके सर पर गंभीर चोट आयी. पटना ले जाने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो जाने के बाद देर रात उनके शव को डुमरी स्थित उनके आवास पर लाया गया. उनकी मौत से जहां परिजन बेहद व्यथित है वहीं गांव के लोग शोक में डूब गये.
परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़ : डुमरी निवासी विजय कुमार पांडेय की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद उनके घर कोहराम मच गया. उनके परिजनों पर दुख का पहाड़ गिर गया. विलखती पत्नी सुकांति देवी की हालत रोते रोते काफी खराब हो गयी.शव आने की खबर मिलते ही उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. दुख से बेसुध होती पत्नी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गयी थी. अब उनके छह संतान के सर से उनके पिता का साया सदा के लिए हट गया था. अब उन बच्चों के परवरिश की भी चिंता पत्नी को परेशान कर रहा था.मृतक विजय को तीन पुत्री व तीन पुत्र है. अपने पिता के शव के समीप बच्चों के क्रंदन को सुनकर लोगों की आंखे भर आयी थी. पिता दशरथ पांडेय अपने पुत्र के मृत्यु की पीड़ा से भीतर ही भीतर कराह रहे थे. उनकी पथराई आंखे उनके दर्द को बयां कर रहा था. मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह सहित कई ग्रामीणों ने उन्हें ढाढस दिया व हर संभव मदद का भरोसा दिया. बताते चलें कि साधारण परिवार के विजय पांडेय पूजा पाठ कर अपने बड़े परिवार का संचालन करते थे. अब उनके परिवार के समकक्ष बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement