10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर 24 घंटे तक रेलवे कर्मी भूख हड़ताल पर

झाझा : स्थानीय रेलवे मेमूकार शेड में रेलवे कर्मचारियों ने इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा 1 एवं 2 के समस्त रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार को 24 घंटे तक भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. हाजीपुर जोन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह के नेतृत्व में दोनों यूनियनों के दर्जनों कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में […]

झाझा : स्थानीय रेलवे मेमूकार शेड में रेलवे कर्मचारियों ने इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा 1 एवं 2 के समस्त रेलवे कर्मचारियों ने मंगलवार को 24 घंटे तक भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. हाजीपुर जोन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह के नेतृत्व में दोनों यूनियनों के दर्जनों कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में शामिल हुए हैं.
कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की लंबित मांगों के समाधान में रेल मंत्रालय द्वारा किये जा रहे अनुचित विलंब के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर 24 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की गयी है. उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्रालय द्वारा कई बार कुछ मनगढ़ंत बातें कर कर हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्हीं सब मांगों के समर्थन में हम लोगों ने भूख हड़ताल मंगलवार से शुरू की है. उन्होंने बताया कि हम लोग बरसों से अपनी मांगों के समर्थन में लड़ते आ रहे हैं. बावजूद इसके आज तक केंद्र सरकार ने हम लोगों के मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा 1 के राजेश कुमार सिन्हा एवं शाखा 2के निर्झर चक्रवर्ती ने बताया कि एनपीएस हटाया जाये, पुरानी गारंटी पेंशन फैमिली पेंशन लागू की जाये, न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फॉर्मूला में दिये गये आश्वासन के अनुरूप तत्काल सुधार किया जाये, रेलों की नवीनीकरण व निगमीकरण की नीतियों पर तत्काल रोक लगायी जाये समेत कई मांगों के समर्थन में हम लोगों ने आज से भूख हड़ताल शुरू की है. सदस्यों ने बताया कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं की जाती है. तब तक इसी तरह हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे. सदस्यों ने बताया की पूर्व के अनुरूप सरकार अब हम लोगों की बातों को बिल्कुल नजरअंदाज कर कार्य कर रही है. सदस्यों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 8:00 बजे शुरू हुए भूख हड़ताल बुधवार को 8:00 बजे सुबह समाप्त होगी. मौके पर कैनेडी रॉबर्ट, शंभु शर्मा, राजकुमार यादव, घनश्याम कुमार, संजीव कुमार रोशन, अविनाश कुमार, अरुण कुमार सिंह, भरत भूषण समेत दर्जनों रेलवे कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें