Advertisement
जल्द पूरी होगी जमुई की बरनार जलाशय योजना: चिराग पासवान
सोनो : ग्रामीणों की पहल पर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को बीते शनिवार की शाम गिरफ्तार किया. मौके से वाहन सहित उस पर लदे चार मवेशियों को भी जब्त किया. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम एसआइ शंभु शर्मा जब गश्ती पर थे तभी उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक […]
सोनो : ग्रामीणों की पहल पर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को बीते शनिवार की शाम गिरफ्तार किया. मौके से वाहन सहित उस पर लदे चार मवेशियों को भी जब्त किया. थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि शनिवार की शाम एसआइ शंभु शर्मा जब गश्ती पर थे तभी उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक सफेद रंग का पिकअप वाहन से कुछ मवेशियों को तस्करी के लिए तेरुखा लकराहा होते ले जाया जा रहा है.
पुलिस बल के साथ श्री शर्मा जब लकराहा के समीप पहुंचे तब पुलिस वाहन देख तस्कर भागने का प्रयास भी किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. पकड़े गये तस्करों में सोनो निवासी मो मतीन अंसारी पेसर मो आसिम मियां खुद को वाहन का चालक बताया. एक अन्य युवक मो मुस्ताक मियां पेसर मो नसरुल मियां झाझा के बलियाडीह का रहने वाला है. जबकि तीसरा युवक मो बदरुद्दीन अंसारी पेसर मो असरफ अंसारी सोनो थाना क्षेत्र के तेरुखा गांव का रहने वाला है. डब्ल्यूबी 15-9574 नंबर का पिकअप वाहन की जब तलाशी ली गयी, तब उस पर एक गाय व तीन बड़ा बछड़ा समेत कुल चार मवेशी पाये गये. पकड़ाये तस्करों से जब मवेशियों के कागजात मांगा, तो उनलोगों ने कोई कागजात दिखा न सका. लिहाजा पुलिस ने तीनों को पशु की तस्करी के प्रयास के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एसआइ शंभु शर्मा के आवेदन के आलोक में तीनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. तस्करों को पकड़ने में वहां के ग्रामीणों ने भी योगदान दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement