जिले में टीबी मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब उन्हें अस्पताल के बाहर यक्ष्मा की दवा खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे, बल्कि सभी दवा दुकानों में अब मरीजों को यक्ष्मा की दवा नि:शुल्क मिलेंगे. सभी दुकानों को अस्पताल प्रशासन ही दवा उपलब्ध करायेगा.
Advertisement
टीबी मरीजों को सभी दुकानों में मिलेगी नि:शुल्क दवा
जिले में टीबी मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब उन्हें अस्पताल के बाहर यक्ष्मा की दवा खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे, बल्कि सभी दवा दुकानों में अब मरीजों को यक्ष्मा की दवा नि:शुल्क मिलेंगे. सभी दुकानों को अस्पताल प्रशासन ही दवा उपलब्ध करायेगा. जमुई : यक्ष्मा की दवा के नि:शुल्क […]
जमुई : यक्ष्मा की दवा के नि:शुल्क वितरण को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में सिविल सर्जन डा. श्याम मोहन दास के अध्यक्षता में जिला ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई.
मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सदस्यों को जानकारी देते हुए सिविल सर्जन श्री दास ने कहा कि यक्ष्मा की दवा के नि:शुल्क वितरण अस्पताल के अलावे सभी दवा दुकानों में भी की जायेगी. सभी दवा दुकानदार को अब अपनी अपनी दुकानों में काउंटर पर यक्ष्मा की दवा रखेंगे और अगर किसी चिकित्सक यक्ष्मा पीड़ित व्यक्ति को दवा लिखते हैं,
तो दुकानदार उस मरीजों को दवा नि:शुल्क देेंगे और इसके बदले किसी भी प्रकार की राशि नहीं लेनी है. प्रत्येक दुकानदार को कम से कम एक माह का यक्ष्मा की दवा रखनी है और दवा खत्म होने के पूर्व इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को देनी है ताकि ससमय दवा उपलब्ध करायी जा सके.
इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी है. उन्होंने बताया कि यक्ष्मा दवा के सभी दुकानों में नि:शुल्क वितरण को लेकर शीघ्र ही भारतीय मेडिकल एसोसिएशन और केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक बुलायी जायेगी और इस बैठक में दवा वितरण को लेकर समुचित निर्णय लिया जायेगा.
डॉ श्री दास ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अब जल्द से जल्द यक्ष्मा को दूर भगाना है और यक्ष्मा पीड़ित लोगों का सही तरीके से इलाज भी करना है. मौके पर डॉ विजेंद्र सत्यार्थी, औषधि निरीक्षक विजय कुमार जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव राजेश केसरी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement