13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली को ले सज गया बाजार, मिट्टी के दीये बनाने में जुटे कुंभकार

चकाई/जमुई. प्रकाश का पर्व दीपावली परम्परागत रूप से मनाने वाले लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए दिया निर्माण में लोग जुटे हुये हैं. इस संबंध में रामचंद्रडीह निवासी कुंभकार जागेश्वर पंडित बताते है कि पूर्व में दिवाली से एक सप्ताह पहले ही दीया खरीदने हेतु खरीददारों की भीड़ होती थी. लोग दीपावली में केवल […]

चकाई/जमुई. प्रकाश का पर्व दीपावली परम्परागत रूप से मनाने वाले लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए दिया निर्माण में लोग जुटे हुये हैं. इस संबंध में रामचंद्रडीह निवासी कुंभकार जागेश्वर पंडित बताते है कि पूर्व में दिवाली से एक सप्ताह पहले ही दीया खरीदने हेतु खरीददारों की भीड़ होती थी. लोग दीपावली में केवल मिट्टी का दीया में कोणी का तेल डालकर दीपावली मनाते थे. इससे जहां घर पवित्र होता था और प्रयावरण को भी कोई नुकसान नहीं होता था.
कीट पतंग भी समाप्त हो जाता था. चाइनीज बल्बों, लड़ियों के कारण लोगों ने परम्परागत रूप से दिवाली के मौके पर प्रयोग होने वाले दीया को छोड़ चाइनीज बल्बों से दिवाली मनाना प्रारंभ कर दिया. जिस कारण कुंभकारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है . मगर इस वर्ष चीन से तनातनी के कारण लोगों ने चाइनीज सामानों से मुहं फेर लिया जिससे इस बार फिर मिट्टी दीया की मांग काफी बढ़ा है. लोगों की मांग को दखते हुए दिन-रात एक कर दीया के निर्माण में जुट हुए हैं. उन्हें भरोसा है कि उनका धंधा फिर से बहुरंगे और उन्हें अपने बाल बच्चों के भरण पोषण हेतु परदेश कमाने नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें