बरहट : थाना क्षेत्र के लखैय पंचयात के लकड़ा निवासी अमरदीप कुमार, पिता ओमप्रकाश सिंह ने अपने भाई प्रदीप कुमार का अपहरण डाढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया विजय यादव द्वारा किये जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मेरा भाई प्रदीप वर्तमान में झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचयात में पंचायत रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत है.
बीते 08 अक्तूबर रविवार को दो व्यक्ति आया और बोला कि पूर्व मुखिया विजय यादव बुला रहे हैं. उक्त दोनों व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकला और आज तक लौट कर नहीं आया है. अमरदीप ने बताया कि पूर्व में मेरा भाई प्रदीप कुमार डाढ़ा पंचयात में रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत था और उस समय विजय यादव पंचायत के मुखिया थे. जिलाधिकारी के द्वारा दस अक्तूबर तक डाढ़ा पंचायत में वर्ष 2009 से 2015- 2016 तक हुए
खर्च का लेखा जोखा की विस्तृत जानकारी की मांग की गयी है. इसकी सूचना पूर्व मुखिया विजय यादव को होने पर उसने मेरे भाई प्रदीप कुमार का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से पूछे जाने पर बताया कि अपहृत के भाई अमरदीप कुमार दिये आवेदन को लेकर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही उक्त मामला का उद्भेदन कर लिया जायेगा.