जमुई : शहर में कई स्थानों पर लोग जान की परवाह किये बिना ही ट्रांसफाॅर्मर के नीचे और बगल में अस्थायी दुकान खोलकर व्यवसाय कर रहे हैं. उन्हें न अपनी जान की चिंता है और न ही अन्य लोगों की. जबकि इन दिनों बारिश का मौसम है ट्रांसफॉर्मर से कभी भी खतरा हो सकता है. ट्रासंफॉर्मर से चिंगारी का निकलना या तार आदि टूटकर गिरना कोई नयी बात नहीं है.
इसके बावजूद भी लोग ऐसा करने में लगे हैं. बताते चलें कि विद्युत विभाग के द्वारा इसे लेकर सख्त निर्देशित किया जाता है कि ट्रांसफॉर्मर के आसपास और नीचे विद्युत प्रभावित होने पर नहीं जाना चाहिए. लेकिन इसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से जान-जोखिम में डालकर काम कर रहे है. सबसे बड़ी बात है कि दुकान रहने के कारण आमलोग भी खरीदारी करने वहां पहुंच जाते है
और काफी समय व्यतीत कर खरीदारी करते है. हालांकि इस पर किसी प्रशासनिक अधिकारी और विद्युत विभाग के अधिकारी की भी नजर नहीं पड़ता है. इस बाबत ध्यान आकृष्ट कराने पर दुकानदार कहते हैं कि सड़क किनारे अधिकतर स्थानों पर किसी-न-किसी के द्वारा कब्जा किया हुआ है. मजबूरन जान जोखिम में डालकर हम इसके नीचे ही अपने व्यवसाय का अंजाम दे रहे हैं.