Asia Cup 2025: बिहार के कटिहार से कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने 14 सिंतबर को भारत-पाकिस्तान के बीच में होने वाले एशिया कप के मैच को लेकर बड़ा दावा किया है. अनवर ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि भारत के लिए पाकिस्तान के साथ खेलना एक मजबूरी है. क्योंकि वह पाकिस्तान के साथ खेलने से मना नहीं कर सकता है. अगर करता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा.
विपक्षी नेताओं ने की थी मैच को रद्द करने की मांग
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच पहलगाम आतंकी हमले के बाद हो रहा है. इस मैच को रद्द करने की मांग कई विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से की गई है. कांग्रेस सांसद तारिक अनवर एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर स्पष्ट रुख अपनाते हुए कहा कि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें एशिया के कई देश हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत अकेले कोई फैसला नहीं ले सकता. अगर आप पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहते, तो आपको टूर्नामेंट से हटना होगा. पाकिस्तान के साथ मैच खेलना भारत की मजबूरी है.
RSS ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया: कांग्रेस सांसद
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की प्रशंसा करने पर उन्होंने कहा कि भारत की आजादी और राष्ट्र निर्माण में आरएसएस की क्या भूमिका रही है, इस पर लंबी बहस हो सकती है. एक तरह से आरएसएस ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों का साथ दिया और गांधी जी के आंदोलनों में हिस्सा नहीं लिया. अगर कोई उस संगठन की प्रशंसा करता है, तो यह गलत है. हमारी लड़ाई अंग्रेजों और गुलामी से थी, पीएम मोदी उसी संगठन से निकलकर आए हैं, तो उन्हें तारीफ तो करनी ही होगी.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: विपक्ष चाहे जिसे सीएम फेस घोषित करे, मुख्यमंत्री नीतीश ही बनेंगे, केंद्रीय मंत्री का दावा

