Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का भले ही अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन NDA के नेता लगातार बिहार का दौरा करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में लगे हुए है. इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पटना में प्रेस क्रान्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा.

चुनाव हारने का कारण ढूंढने में लगा है विपक्ष: गोयल
BJP दफ्तर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है. विपक्ष अभी से ही चुनाव हारने के कारण ढूंढने में लगा है. जिस तरह से विपक्ष ने पीएम मोदी के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, उसकी निंदा करता हूं. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जान लें कि आप जितना भला-बुरा बोलें, बिहार की जनता गुमराह नहीं होगी. यहां की जनता समझदार है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश कुमार के सामने कोई नहीं टिकता: पीयूष गोयल
मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन किसी को भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, लेकिन नीतीश कुमार के सामने कोई नहीं टिकता. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण हो रहा है. एनडीए का संकल्प बिहार को विकसित और यहां के लोगों को सुखी-समृद्ध बनाना है. आज जो प्रगति दिख रही है, वह बिहार के उज्जवल भविष्य की प्रतीक है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 11 सालों में अपने संकल्प को पूरा किया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election: सत्ता की चाबी भी रामविलास पासवान को नहीं बना सका किंगमेकर, इस जिद्द से लगा बिहार में राष्ट्रपति शासन

