13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : चर्चित IPS अधिकारी Lipi Singh के प्रमोशन पर लालू यादव की पार्टी RJD फायर, सीएम नीतीश पर साधा निशाना

Lipi Singh IPS Latest News, Lalu yadav Party : बिहार के सहरसा के एसपी लिपि सिंह का प्रमोशन हो गया है. बिहार सरकार ने लिपि सहित पांच इंडियन पुलिस सेवा के अधिकारी को वरीय समय में प्रमोशन दिया है. लिपि सिंह के प्रमोशन मिलने से राजद भड़क गयी है. राजद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

Bihar News : बिहार के सहरसा के एसपी लिपि सिंह का प्रमोशन हो गया है. बिहार सरकार ने लिपि सहित पांच इंडियन पुलिस सेवा के अधिकारी को वरीय समय में प्रमोशन दिया है. लिपि सिंह के प्रमोशन मिलने से राजद भड़क गयी है. राजद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है.

राजद भागलपुर ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आईपीएस लिपि सिंह के जरिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया है. राजद ने क्राइम, करप्शन और कम्युनिज्म के जरिए लिपि सिंह पर हमला बोला है. राजद का इशारा बिहार चुनाव के दौरान मुंगेर हिंसा की ओर था.

आरजेडी ने प्रमोशन पर ट्वीट कर लिखा, ‘RCP सिंह की बेटी लिपि सिंह का प्रमोशन हुआ. मुंगेर नवरात्रि में हिंदुओं के रक्त से होली खेलने वाली इस अफ़सर का प्रमोशन इसीलिए हुआ कि ये और हिन्दू विरोधी कार्यों को सुचारू रूप से चालू रख सके. नीतीश कुमार का ट्रिपल-C से समझौते का मुखौटा उतर गया है. उनका हिन्दू विरोधी रुप देश देखेगा.’

कौन हैं लिपि सिंह- लिपि सिंह (IPS Lipi singh) बिहार की चर्चित आईपीएस हैं. लिपि सिंह को लेडी सिंघम (Lady Singham) के नाम से जाना जाता है. 2016 बैच की आईपीएस लिपि सिंह अब तक कई मामलों से चर्चा में आ चुकी हैं. वो अपने पुलिस अभियानों से भी सुर्ख‍ियों में रही हैं. वहीं लिपि सिंह के पति सुहर्ष भगत भी आईएएस अफसर हैं वो वर्तमान में बांका के जिलाधिकारी हैं

Also Read: Modi Cabinet Expansion : मकर संक्रांति के बाद होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार? बिहार के ये नेता हो सकते हैं मंत्रिमंडल में शामिल

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें