15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: भागलपुर-पटना रूट पर ट्रेन परिचालन ठप, इंटरसिटी के ठहराव को लेकर धरने पर बैठे लोग

Indian Railways: बिहार के अभयपुर और धरहरा के बीच मसूदन स्टेशन पर दैनिक रेलवे यात्री संघ के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है.

Indian Railways: बिहार के अभयपुर और धरहरा के बीच मसूदन स्टेशन पर दैनिक रेलवे यात्री संघ के द्वारा चक्का जाम कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यात्री मसूदन स्टेशन पर 13401/13402 की ठहराव की मांग को लेकर दैनिक रेलवे यात्री संघ समिति के द्वारा चक्का जाम कर दिया है. यात्री 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी को रोक कर रखे हैं. साथ ही, ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. सुबह 7:30 से किऊल-जमालपुर मार्ग पर आवागमन ठप है. हावड़ा मेन लाइन होने के कारण पटना से लेकर लखीसराय तक कई ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गयी है. बताया जा रहा है कि रेलवे के अधिकारी यात्रियों को समझाने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. मगर, ग्रामीण भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी के सामने ट्रैक पर बैठ गए हैं.

Undefined
बिहार: भागलपुर-पटना रूट पर ट्रेन परिचालन ठप, इंटरसिटी के ठहराव को लेकर धरने पर बैठे लोग 3

बता दें कि इससे पहले भी किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने पिछले वर्ष 23 दिसंबर को चक्का जाम किया था. इसके कारण इंटर सिटी और विक्रमशीला समेत तमाम ट्रेन जहां की तहां खड़ी हो गयी थी. यात्रियों ने उस वक्त भी सुबह सात बजे से 9.30 बजे तक ट्रेन के परिचालन को बाधित कर दिया था. हालांकि, जाम को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी ग्रामीणों से मिले और आश्वासन के बाद उन्हें जाम खत्म कर दिया था.

Also Read: पटना: अजब चोर की गजब कहानी! फोन पर पहले बतायी ये गंभीर बात और फिर खाते से उड़ा लिए 1.23 लाख, जानें पूरी कहानी

ट्रेनों के परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को गर्मी में भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चक्का जाम पर बैठे एक ग्रामीण ने बताया कि गांव वालों के द्वारा काफी लंबे समय से इस स्टेशन पर इंटरसिटी के ठहराव की मांग की जा रही है. पिछले वर्ष अभयपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे मसूदन रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की बात कही थी. ठहराव अब तक नहीं होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel