16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना: अजब चोर की गजब कहानी! फोन पर पहले बतायी ये गंभीर बात और फिर खाते से उड़ा लिए 1.23 लाख, जानें पूरी कहानी

BSEB: बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों के द्वारा रोज कई लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है. अपराधी रोज लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं.

BSEB: बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपराधियों के द्वारा रोज कई लोगों को टारगेट बनाया जा रहा है. अपराधी रोज लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर हाट की रहने वाली प्रिया कुमारी को साइबर शातिरों ने साइबर सुरक्षा के टिप्स देकर झांसे में लिया और फिर खाते से 1.23 लाख रुपये निकाल लिये. इस संबंध में उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल शिकायत दर्ज करायी है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने बताया कि रविवार को एक अनजान नंबर से कॉल आया. ट्रू कॉलर पर लिखा था साइबर सिक्योरिटी टीम. जब कॉल को रिसीव किया, तो फोन करने वाले शख्स साइबर शातिरों से बचने के उपाय बताने लगा. पांच मिनट बात करने के बाद उसने कहा कि ज्यादा जानकारी के लिए एक लिंक भेजता हूं, उस पर क्लिक कर दीजिए और मेरे द्वारा बताये गये टिप्स से अगर खुश हैं, तो रेटिंग दे दें. इसके बाद युवती ने लिंक पर जैसे ही क्लिक किया, मोबाइल में एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो गया और दोपहर तक उनके खाते से तीन बार में 1.23 लाख रुपये की निकासी हो गयी. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद पति ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाये.

Also Read: BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

साइबर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि किसी भी हाल में अनजान लिंक को अपने फोन में क्लीक न करें. अपराधी मोबाइल में साफ्टवेयर डाउनलोड करके लोगों के पैसे लूट रहे हैं. साइबर सुरक्षा से जुड़े कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें अपराधियों ने मोबाइल में एनी डेस्क नाम के साफ्टवेयर को डाउनलोड करा कर लोगों के पैसे लूटे हैं. इस मामले में पीड़ितों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पैसे की वसूली हमारी प्राथमिकता होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel