Indian Railways: होली पर रेलवे ने तीन जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना यात्रियों को दी जा चुकी है.
ये चलेंगी ट्रेनें:
08113 शालीमार-पटना स्पेशल : छह मार्च को शालीमार से 18:10 बजे खुलकर अगले दिन 11:30 बजे पटना पहुंचेगी.
08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल : सात मार्च को पटना से 12:30 बजे खुलकर अगले दिन 04:00 बजे शालीमार पहुंचेगी.
08793 दुर्ग-पटना स्पेशल : छह मार्च को दुर्ग से 14:30 बजे खुल कर अगले दिन 9:30 बजे पटना पहुंचेगी.
08794 पटना-दुर्ग स्पेशल : नौ मार्च को पटना से 21:00 बजे खुल कर अगले दिन 19:10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.
रद्द जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू
कोहरे के कारण रद्द की गयी सहरसा-आनंदविहार, दानापुर-आनंदविहार समेत अन्य ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है.
इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू
13257- दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस दो मार्च से
13258- आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस तीन मार्च से
15279- सहरसा-आनंदविहार पुरबिया एक्सप्रेस तीन मार्च से
15280- आनंदविहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस तीन मार्च से
स्पेशल ट्रेन में टिकट लेने के लिए करें ये काम
स्पेशल ट्रेनों में टिकट आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है. इसमें टिकट बुकिंग के लिए आप IRCTC की साइट से भी टिकल ले सकते हैं. इसके अलावे रेलवे से अधिकारिक टिकट बुकिंग काउंटर से भी अपना टिकट बुक करा सकते हैं.