Bihar Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफानी मोंथा का प्रभाव अब बिहार में दिखने लगा है. बुधवार को राजधानी पटना समेत कई शहरों में हल्की बारिश होने के साथ ही मौसम में नमी रही. हालांकि ये तो अभी शुरुआत है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिन 30 अक्टूबर, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को बिहार के कई शहरों में हल्की तो कई शहरों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में कल होगी भयंकर बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 30 अक्टूबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और सुपौल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, बक्सर, कैमूर, रोहतास औरंगाब, अरवल, मधेपुरा, और सहरसा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि इन जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना बनेगी रहेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
31 अक्टूबर को इन जिलों के लिए रेड अलर्ट
वहीं, 31 अक्टूबर को सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुर, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि 1 नवंबर से राज्य में बारिश का सिलसिला खत्म होगा. लेकिन इस दिन भी सीमांचल और पूर्वी बिहार में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री, अमित शाह ने NDA के CM फेस का किया ऐलान

