17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. रात व छुट्टियों में ग्रामीण करेंगे विद्यालय की देखभाल

नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर कोरिगावां में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई

गोरौल. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, रसूलपुर कोरिगावां में गुरुवार को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया कौशल किशोर सिंह ने की. बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने विद्यालय संचालन में आ रही कठिनाइयों से उपस्थित लोगों से अवगत कराया. विद्यालय में बार बार हो रही चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय प्रधान ने कहा कि मुखिया के माध्यम से विद्यालय में रनिंग वाटर की व्यवस्था हुई है. चोरों ने पानी के तीन नल के अलावा, बिजली का बल्ब भी चोरी कर ली है. साथ ही मुख्य द्वार पर लगे लोहे के गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. बैठक में शामिल लोगों ने चोरी की घटना की निंदा की एवं इसके रोकथाम के लिए सामूहिक जवाबदेही भी तय की. निर्णय लिया गया कि रात और छुट्टियों के दिनों में ग्रामीण बारी-बारी से विद्यालय की निगरानी करेंगे. बैठक में विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र कुमार, शिक्षिका विभा कुमारी, रसोइया सरिता देवी, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव ललिता देवी, सदस्य सुजीता देवी, प्रियंका कुमारी, रेखा देवी, रेणु देवी, मुकुल सिंह, राकेश कुमार, मुकेश राय, विवेक कुमार, रूपेश कुमार, राजेश राय, पिंकी कुमारी, अशर्फी राय, बंगाली राय, सुमन कुमार, विक्की कुमार, रामनाथ राय सहित अन्य अभिभावक और ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel