हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के मारुती शोरूम के समीप से मंगलवार की देर शाम औद्योगिक थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उनके पास से 165.67 ग्राम हेरोइन, 664 रुपये और दो मोबाइल बरामद किये गये. पकड़े गये तस्करों में बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावारपुर गोवर्धन गांव का मुनचुन कुमार व महनार थाना क्षेत्र के इसाकपुर गांव किशन कुमार शामिल है. इस संबंध में सदर-वन एसडीपीओ सुबोध कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान सोमवार की शाम पटना नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि दो तस्कर हेरोइन की खरीद-ब्रिक्री के लिए हाजीपुर के रास्ते बिदुपुर जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-वन सुबोध कुमार के नेतृत्व में औद्योगिक थाना की पुलिस ने मारुती शोरूम के समीप से छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये तस्करों के पास से 165.67 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी. असम से तस्करी के लिए लायी जाती है हेरोइन सदर एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जब थाना लाकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे लोग पिछले तीन चार से माह से असम से हेरोइन लाकर पटना और वैशाली जिले के अलग-अलग जगहों पर बेचते थे. साथ ही तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य लोगो के बारे में भी बताया, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये दोनों तस्करों के खिलाफ औद्योगिक थाने में मामला दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

