27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दौलतपुर चांदी गांव से महिला का शव बरामद

काजीपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव में घर से गायब अधेड़ महिला का शव बरामद किया है. मृतका मीणा देवी दौलतपुर चांदी गांव निवासी दिनेश्वर महतो की 52 वर्षीय पत्नी बतायी गयी है.महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. काजीपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव में घर से गायब अधेड़ महिला का शव बरामद किया है. मृतका मीणा देवी दौलतपुर चांदी गांव निवासी दिनेश्वर महतो की 52 वर्षीय पत्नी बतायी गयी है. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. महिला के शरीर एवं सिर पर गहरे जख्म के निशान पाये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव निवासी दिनेश्वर महतो की पत्नी अचानक घर से गायब हो गयी. काफी देर तक महिला को घर में नहीं देख परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना काजीपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद परिजन को लिखित आवेदन देने के लिए कहा. बताया गया कि पुलिस के पूछताछ के बाद परिजन खोजबीन कर ही रहे थे तभी जानकारी मिली कि महिला का शव घर के पीछे कैंपस में ही शौचालय के पास पड़ा है. जानकारी मिलते ही परिजन शव के पास पहुंचे तो देखा कि उसके मुंह एवं सिर पर गहरे जख्म है तथा खून निकल रहा है. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस संबंध में काजीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दौलतपुर चांदी गांव से एक महिला गायब हो गयी थी. खोजबीन के दौरान उसका शव घर के पीछे कैंपस से ही बरामद किया गया है. जांच के दौरान प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव को फेंके जाने का प्रतीत हो रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत का कारण स्पष्ट होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel