7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

186 स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था

सुबह में धूप और शाम में कनकनी देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई 186 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर जिले के सभी 16 अंचलों एवं 7 नगर निकायों में अलाव का व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंडों एवं रेलवे स्टेशनों के बाहर अलाव जलाया जा रहा है

हाजीपुर. सुबह में धूप और शाम में कनकनी देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई 186 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. डीएम वर्षा सिंह के निर्देश पर जिले के सभी 16 अंचलों एवं 7 नगर निकायों में अलाव का व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टैंडों एवं रेलवे स्टेशनों के बाहर अलाव जलाया जा रहा है. रैन बसेरों के आसपास विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रमिकों, रिक्शा चालकों एवं जरूरतमंदों को राहत मिल सके. अंचलाधिकारियों एवं नगर कार्यपालक अधिकारियों को प्रतिदिन अलाव स्थलों का निरीक्षण एवं सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन द्वारा अत्यंत जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय नागरिकों के बीच कंबल वितरण का कार्य भी लगातार जारी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकायों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक कुल 5373 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए जा चुके हैं. प्रशासन ने अपील करते हुए कहा है शीतलहर से बचाव के लिए शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों के लिए रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है. जहां कंबल एवं बिस्तर उपलब्ध है. पशुओं के बथानों को गर्म रखने की समुचित व्यवस्था करें तथा पशुओं के बीमार होने की स्थिति में नजदीकी पशु अस्पताल या पशु चिकित्सक से संपर्क करें. कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल के चूल्हे अथवा हीटर का प्रयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें और कमरे को हवादार रखें ताकि जहरीली गैस से नुकसान न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel