गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव से लगभग छह माह पूर्व फरार युवती खुद थाने पहुंच गयी. इस मामले में उक्त लड़की के परिजन ने थाने में प्राथमिकी करायी थी. परिजन ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया था कि सुबह वह मजदूरी करने चला गया था. इसके बाद पत्नी ने फोन कर बताया कि लड़की सूट सिलवाने गोरौल बाजार गयी है. शाम तक नहीं लौटी तो अगल-बगल से पता किया, तो कहीं पता नहीं चला. इसी बीच ग्रामीणों से सूचना मिली कि गोरौल बाजार में एक लड़का के साथ देखा गया है. पता करने पर जानकारी मिली कि देसरी थाना क्षेत्र गाजीपुर गांव निवासी आशुतोष कुमार के साथ गयी है, जिसके साथ उसका एक साथी मंजीत कुमार भी था. उक्त लड़की खुद थाने पहुंच गयी. इस मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ उमाकांत सिंह उसे न्यायालय में बयान दिलाने के लिए हाजीपुर ले गये. दुकान पर हंगामा के तीन नामजद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर श्यामचंद पंचायत के कन्हैया चौक पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में उत्पात मचाने के मामले में दुकानदार ने तीन नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि घटना के 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है. किसी भी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. थाने में दर्ज प्राथमिक के अनुसार राघोपुर थाना के हैबतपुर निवासी अखिलेश कुमार साह ने बताया कि मेरी फास्ट फूड की दुकान कन्हैया चौक से पश्चिम रामलाल राय के भाई की मकान में है. बीते तीन जनवरी की शाम मारपीट एवं हंगामा हुआ था. उक्त सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

