हाजीपुर. महनार प्रखंड के वासुदेवपुर चंदेल गांव स्थित रेलवे ग्राउंड में आयोजित श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का फाइनल मैच जीबीएस इलेवन रामपुर तथा बाजीगर इलेवन सुपौल के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार तथा भाजपा नेता जय सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मैच की समाप्ति पर अतिथियों ने विजेता एवं उप विजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी तथा पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. रेलवे ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाजीगर इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 19 ओवर एक गेंद खेलकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेलने उतरी जीबीएस इलेवन रामपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस तरह टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में बाजीगर इलेवन सुपौल टीम के खिलाड़ियों ने 27 रन से मैच जीतकर कप पर कब्जा जमा लिया. बताया गया कि मैन ऑफ द मैच का खिताब बाजीगर इलेवन के खिलाड़ी कुंदन कुमार को दिया गया. कुंदन ने बेहतर बॉलिंग के दम पर चार विकेट अपने नाम किया था. वहीं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीबीएस इलेवन टीम के खिलाड़ी लालू कुमार को दिया गया. इस दौरान आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक दूसरे का पार्ट है. हारने वाली टीम को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. हारने के बाद जीतने का उत्साह बढ़ता है तथा भविष्य में बेहतर खेलने की प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. बताया गया खेल में भी युवा अपना भविष्य तय कर सकते है. गांव व प्रखंड स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी ही एक दिन राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते है. इस दौरान मैदान में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है