हाजीपुर. कुंभ स्नान के लिए यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन अपनी ओर से हर स्तर पर सतर्कता बरत रही है. ट्रेन आने पर वहां आरपीएफ-जीआरपी के पदाधिकारी व जवान मुस्तैद हो जाते हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन के पदाधिकारी व कर्मी भी सतर्कता बरत रहे हैं. कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है, लेकिन स्टेशन पर उमड़ने वाली यात्रियों की भारी भीड़ के आगे रेल प्रशासन की यह सारी कवायद विफल होती दिख रही है. कुंभ जाने के लिए यात्रियों की इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि जेनरल बोगी की कौन कहे, एसी बोगियों की हालत भी जेनरल बोगी की तरह दिख रही है. वहीं यात्रियों की भीड़ के आगे रेल पुलिस खुद को बेबस महसूस करती दिख रही है. रविवार की दोपहर हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर गोंदिया एक्सप्रेस के आते ही कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला. प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच होड़ सी लग गयी. जिसे जिस बोगी का गेट खुला हुआ मिल रहा था, उसी बोगी में वे घुसने के लिए जोर आजमाइस करने लगे. पहले से पूरी तरह से पैक बोगी में यात्रियों की भीड़ किसी तरह धक्का-धुक्की करते हुए प्रवेश कर रही थी. कई महिला यात्रियों का झुंड जबर्दस्त एसी बोगी में ही घुस गयी.
बोगियों में अंदर बैठने तक की भी जगह नहीं
हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर दोपहर करीब एक बजे खड़ी गोंदिया एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच आपाधापी मची हुई थी. वह चाहे ट्रेन की जेनरल बोगी हो या फिर स्लीपर और एसी, सबके गेट पर एक जैसी स्थिति थी. वहां तैनात रेल पुलिस किसी तरह यात्रियों को समझा कर उन्हें बोगी में चढ़ा रही थी. लेकिन यात्रियों के हुजूम के आगे वे भी बेबस दिख रहे थे. पहले से ही यात्रियों से पूरी तरह से पैक बोगी में किसी तरह लोग सवार हुए. इस दौरान कई लोग ट्रेन पर सवार भी नहीं हो सके.एक ही बोगी में सवार होना चाहते हैं ग्रुप में सफर करने वाले
हाजीपुर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ाने के दौरान रेल पुलिस को उस वक्त सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. जब एक ही ग्रुप में सफर करने वाले लोग एक साथ ही एक ही बोगी में चढ़ने का प्रयास करने लगे. रेल पुलिस के लाख समझाने के बावजूद वे धक्का मुक्की करते हुए किसी तरह एक ही बोगी में सवार भी हुए. इस दौरान बोगी के पायदान पर पांव रखने की भी जगह नहीं बची थी.कंफर्म वालों को कैंसिल कराना पड़ रहा टिकट
कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ की वजह से ट्रेनों की हालत ऐसी हो गयी है कि एसी बोगी में भी लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल रही है. ऐसी स्थिति में कई यात्री ट्रेन में सवार तक नहीं हाे पा रहे हैं. रविवार को गोंदिया एक्सप्रेस के हाजीपुर पहुंचने पर कुछ ऐसे ही हालात का सामना यात्रियों को करना पड़ा. रेलवे के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रेनों में उमड़ रही भीड़ की वजह से कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को अपना टिकट कैंसल कराना पड़ जा रहा है. रात में तो कई बोगी को यात्री अंदर से बंद कर लेते हैं, इस वजह से भी कई लोगों की ट्रेन छूट जाती है. यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यहां आरपीएफ व जीआरपी के पदाधिकारी व जवानों की संख्या कम पड़ जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है