गोरौल. थाना क्षेत्र के नारायणपुर बेदौलिया गांव से चोरी की चार बाइकें बरामद की गयी हैं. इसके साथ ही मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान उसी गांव के ही सागर कुमार उर्फ लिलिया के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बाइक चोरी कर लाते है और उसे बेच देते हैं. वहां जाकर जांच-पड़ताल करने पर बाइक मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. घर वालों से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह बाइक सागर कुमार उर्फ लिलिया का है. जब लिलिया के घर छापेमारी की गयी, तो वहां से दो और बाइकें बरामद की गयीं. जांच-पड़ताल में सभी बाइकें चोरी की पायी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की चार बाइकें बरामद की गयी हैं. साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कई अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. पुलिस पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. लालगंज में चोरी की तीन बाइकों के साथ एक गिरफ्तार लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र के मकसूदन पकड़़ी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में चोरी की कई बाइक छिपाकर रखी गई हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में गांव में छापेमारी किया इस दौरान पुलिस ने मौके से चोरी की तीन बाइकों बरामद किया और आरोपित उजित कुमार को गिरफ्तार कर थाना ले गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

