हाजीपुर. नगर थाना पुलिस ने एक युवक को एक कट्टा एवं 24 गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई थाना क्षेत्र के अदलबाड़ी बुद्धा कॉलोनी में की है. इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि अदलबाड़ी बुद्धा कालोनी स्थित एक घर में एक युवक हथियार के साथ है. सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप छापेमारी की. इस दौरान घर में छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा और 24 गोली बरामद किया गया. मौके एक बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये आरोपित की पहचान उपनेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित पर पटना जिला में एक रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ की है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

