20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दाखिल-ख़ारिज में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में राजस्व की गहन समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के क्रम में राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन एव अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिये गए. जिला अंतर्गत दाखिल खारिज में कुल 4,97,872 मामले प्राप्त हुए थे जिनके विरुद्ध कुल 4,84,862 मामलों का निष्पादन किया गया है.

हाजीपुर. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में राजस्व की गहन समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के क्रम में राजस्व कार्यों का त्वरित निष्पादन एव अंचलाधिकारियों एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता को आवश्यक निर्देश दिये गए. जिला अंतर्गत दाखिल खारिज में कुल 4,97,872 मामले प्राप्त हुए थे जिनके विरुद्ध कुल 4,84,862 मामलों का निष्पादन किया गया है. शेष लंबित 13,010 मामले को फीफो प्रणाली के तहत करते हुए एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को अंचल वार दाखिल खारिज के मामलों की दैनिक समीक्षा कर ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. जिला अंतर्गत परिमार्जन के प्राप्त 1,25,494 मामले के विरुद्ध 1,12,060 मामले का निष्पादन किया गया है. इस संबंध में सभी अंचल अधिकारियों को शेष सभी लंबित मामले को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राजस्व महाअभियान के तहत प्राप्त मामले को समय सीमा के अंतर्गत निष्पादन की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व, राजस्व प्रभारी, सभी भूमि उप समाहर्ता एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel