महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव के समीप मंगलवार की शाम एक कार सवार को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसे इलाज के लिए महुआ एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक मुन्ना राय महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर पूर्वी टोला का रहने वाला बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मुन्ना राय अपना जन्मदिन साथियों के साथ उच्च विद्यालय मिर्जानगर परिसर में स्थित पोखर के पास मना रहा था. इसके बाद वह कार से घर जा रहा था, तभी किसी बदमाश द्वारा कार सवार पर फायरिंग की गयी. वहां गोली लगने से मुन्ना राय जख्मी हो गया. इसे इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिली है. घायल व्यक्ति का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

