20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : राघोपुर में बहूभोज के दौरान बदमाशों ने की मारपीट व गोलीबारी, तीन घायल

जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की रात बहूभोज के दौरान बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गयी, जबकि दो लोग मारपीट में घायल हो गये.

राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में सोमवार की रात बहूभोज के दौरान बदमाशों ने पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट व गोलीबारी की. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गयी, जबकि दो लोग मारपीट में घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से परिवारवालों ने घायलों को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों की पहचान पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के मौसमपुर निवासी शैलेंद्र सिंह के पुत्र विमलेश कुमार, देवेंद्र सिंह के पुत्र कमलेश कुमार और गणेश कुमार के रूप में हुई. गणेश कुमार की हालत नाजुक है और उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया गया है. गणेश को दाहिने हाथ में गोली लगी, जबकि विमलेश और कमलेश के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी घायल के परिवारवालों ने जुड़ावनपुर थाना और डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूरी जानकारी ली और वहां से खोखा भी बरामद किया. जानकारी के अनुसार, राघोपुर निवासी नागेश्वर राय के पुत्र लालू कुमार की शादी के बाद बहुभोज का आयोजन किया गया था, जिसमें उनके रिश्तेदार शामिल हुए थे. स्वागत के लिए वे गेट पर खड़े थे, तभी अचानक दो-तीन स्थानीय बदमाश हथियार लेकर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. नागेश्वर राय के पुत्र सोनू कुमार ने बताया कि उसके भाई का बहूभोज था. कलटू राय और उसके भाइयों को भी निमंत्रण दिया गया था, लेकिन इसी दौरान कलटू राय, टेभन राय सहित अन्य लोग हथियार लेकर दरवाजे पर चढ़कर मारपीट गोलीबारी करने लगे, जिसमें तीन लोग घायल हो गये. इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गयी. वहीं, पटना अस्पताल जाकर घायलों से आवेदन देने के लिए कहा गया, लेकिन अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. अगमकुआं थाने में दिये गये बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. प्रारंभिक जांच में एक व्यक्ति को गोली लगने और दो अन्य को चोट लगने का पता चला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें