7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध चला अभियान

महनार थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बालू से लदे एक हाइवा को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन और बिना अनुमति परिवहन को लेकर आम लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी.

महनार. महनार थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध बालू कारोबार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बालू से लदे एक हाइवा को जब्त कर लिया. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन और बिना अनुमति परिवहन को लेकर आम लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से महनार थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से उजले बालू का अवैध परिवहन लगातार किया जा रहा था. भारी वाहनों के कारण जहां सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही थीं, वहीं आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसको लेकर पुलिस और प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी. इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बिना वैध कागजात के ओवरलोड बालू का परिवहन बाजार क्षेत्र से होकर किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल वाहन जांच अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र से गुजर रहे उजला बालू लदे एक हाइवा को रोका गया. जब वाहन की गहन जांच की गयी, तो उसमें निर्धारित क्षमता से कहीं अधिक बालू लदा पाया गया. साथ ही वाहन चालक द्वारा बालू से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. बताया जाता है कि इस कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ स्वयं मौके पर मौजूद थे. इस कार्रवाई के बाद अवैध बालू कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि पुलिस की इस सख्ती से बालू माफियाओं की कमर टूटेगी और अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा. स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि प्रशासन इसी तरह लगातार कार्रवाई करता रहेगा. क्या कहते हैं अधिकारी बालू लदा हाइवा बाजार क्षेत्र से होकर गुजर रहा था. जांच में वाहन पर क्षमता से अधिक बालू पाया गया तथा वैध कागजात नहीं थे. अवैध बालू कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा. – वेदानंद सिंह, थानाध्यक्ष, महनार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel