हाजीपुर. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर शनिवार को महागठबंधन ने हाजीपुर जिला मुख्यालय हाजीपुर के स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया और पुतला दहन किया. इस दौरान महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा भी लगाया. इस दौरान महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. कहा कि मुख्यमंत्री मानसिक व शारीरिक रूप से थक चुके हैं. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की कि मुख्यमंत्री स्वस्थ हैं या नहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करना चाहिए. यदि वह अस्वस्थ हैं, तो उन्हें तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं युवा राजद नेता उत्पल यादव ने मुख्यमंत्री अब मानसिक रूप से थक चुके हैं और अधिक उम्र की वजह से उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. कहा कि अब बिहार की कानून व्यवस्था उनके नियंत्रण में नहीं रही, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं. वहीं महागठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पद मुक्त किया जाये. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान का अपमान किया, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा. इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी, पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी, राजद के प्रदेश महासचिव देव कुमार चौरसिया, नागेंद्र राय, विजय सहनी, अनिल कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, ललन साहू, राज मंगल राय, संतोष चौधरी, बबलू राय, सुभाष राय, राकेश चौरसिया, सुरेश राय, उत्पल यादव, जितेंद्र राय, धर्मेंद्र कुमार, विजय विराज, नित्यानंद सरोज, सरिता राय, रामाश्लोक राय, गुलाम मोहम्मद, जय नारायण शाह, केदारनाथ चौधरी, इंजीनियर अमर आलोक, अविनाश कुमार, जगन्नाथ राय, बलराम गिरी, रामवृक्ष दास, नन्हे आलम, बिंदेश्वर राय, जगलाल सिंह, ओमप्रकाश साहनी, वीआईपी पार्टी की जिला अध्यक्ष कुमारी नीलम साहनी, यादव वीणा भारती, रमेश साहनी, अशोक कुमार राय और बिंदेश्वर राम सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है