हाजीपुर/वैशाली. एक बार फिर तबले की थाप, नामचीन कलाकारों की सुरीली आवाज और नृत्यांगनाओं के मनमोहक नृत्य से जीवंत होने जा रहा है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस के अवसर पर तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन 10 अप्रैल से किया जा रहा है, जो 12 अप्रैल तक चलेगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंच निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें सैकड़ों मजदूर जुटे हैं. महोत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी, फूड स्टॉल व गैलरी का निर्माण कराया जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी करेंगे. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद याद, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह राजू समेत कई मंत्री, विधायक व गणमाण्य लोग उपस्थित रहेंगे. मंगलवार को डीडीसी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह 10 अप्रैल की शाम 6 बजे दीप प्रज्वलन के साथ शुरू होगा. महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक बी प्राक मंच पर प्रस्तुति देंगे. दूसरे दिन 11 अप्रैल को, युवा गायिका मैथिली ठाकुर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. अंतिम दिन 12 अप्रैल को हॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा गजल गायक सत्यम आनंद और गायक विनोद ग्वार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में स्थानीय संस्कृति को भी विशेष स्थान दिया गया है. 11 और 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से विभिन्न लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी. साथ ही परंपरागत मछुआ समाज द्वारा अभिषेक पुष्करणी के पास पूजा-अर्चना और झांकी का आयोजन किया जायेगा. महोत्सव में मनोरंजन और जनजागरूकता दोनों को ध्यान में रखते हुए एक भव्य मीना बाजार लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कुल 62 स्टॉल और पर्यटन व जनसंपर्क विभाग के विशेष स्टॉल भी लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है