महुआ. महुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर दो और नए सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर भूमि का चयन कर हस्तांतरण के लिये प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्रों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग द्वारा महुआ में दो और नए सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसको लेकर ताजपुर बुजुर्ग और मोहनपुर धनराज गांव को चयनित किया गया है. जहां जल्द ही सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर 60-60 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. सीओ द्वारा सब स्टेशन के निर्माण को लेकर जमीन चयनित कर दिए जाने के बाद हस्तांतरण के लिए डीएम को सूची उपलब्ध कराई गई है. जहां से राज्यपाल के नाम जमीन रजिस्ट्री होते ही सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. क्या कहते है पदाधिकारी अनुमंडल सह नगर परिषद बाजार का क्षेत्रफल और आबादी को देखते हुए सब स्टेशन बनाने की चर्चा की गई थी. लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण स्थगित हो गया था. अब ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर दो दो सब स्टेशन ताजपुर बुजुर्ग और मोहनपुर धनराज में जल्द ही बनाया जायेगा. सुशांत कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, महुआ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

