महनार. बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष एवं महनार विधायक उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को महनार में शिक्षा व्यवस्था और विकास योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर दो महत्वपूर्ण बैठकों के माध्यम से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि शिक्षा और विकास दोनों क्षेत्रों में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जायेगी. पहले चरण में महनार अनुमंडल सभागार में प्रखंड अंतर्गत सभी उच्च, उच्चतर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विधायक ने विद्यालयों से संबंधित शैक्षणिक व प्रशासनिक पंजी का अवलोकन किया. जिन विद्यालयों में त्रुटियां पाई गईं, उनके प्रतिनिधियों को अविलंब सुधार का सख्त निर्देश दिया गया. विधायक ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंध कार्यकारिणी समिति के गठन का भी निर्देश दिया गया. विधायक ने कहा कि समिति के गठन से विद्यालयों के रख-रखाव, साफ-सफाई, अनुशासन एवं सुचारू संचालन में मजबूती आएगी और सामूहिक सहभागिता से ही शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सकता है. विधायक उमेश सिंह कुशवाहा प्रखंड कार्यालय महनार में आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए. बैठक में क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं व कार्यों की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई. विधायक ने जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिया. साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण एवं लक्ष्यबद्ध क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में महनार एसडीओ नीरज कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, राजस्व अधिकारी पूजा राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलका, समाजसेवी खन्ना सिंह, श्याम राय, मिथिलेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, राणा रणधीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

