40.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिहार में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी व स्वयं सहायता समूह : महिला आयोग अध्यक्ष

हाजीपुर में जन सुनवाई के दौरान सुने गये 56 मामले, आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कहा, बिहार के सभी जिले में खुलेंगे तेरे-मेरे सपने केंद्र

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर . महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की त्वरित सुनवाई और राहत प्रदान करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय महिला आयोग की राष्ट्रीय महिला आयोग-आपके द्वार, कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाहरणालय सभा कक्ष, हाजीपुर में जन सुनवाई का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने महिलाओं की परिवेदनाएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं के लिए मायके जैसा है, जहां वे अपनी समस्याएं बेहिचक साझा कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक महिला पुलिसकर्मी और महिला स्वयं सहायता समूह बिहार में हैं. उन्होंने इसे संतोषजनक स्थिति बताया. जन सुनवाई के दौरान आयोग की अध्यक्ष ने पूर्व से लंबित 31 मामलों के साथ 25 नये मामलों की सुनवाई की. करीब साढ़े तीन घंटे तक चली सुनवाई के दौरान अधिकांश शिकायतें पारिवारिक विवादों से जुड़ी रहीं. सुनवाई के दौरान कई महिलाएं अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए भावुक हो गयी. आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें सांत्वना दी और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि आयोग देशभर से हर साल लगभग एक लाख शिकायतें प्राप्त करता है. चूंकि अधिकांश महिलाएं दिल्ली नहीं आ सकतीं, इसलिए आयोग अब खुद जिलों तक पहुंच रहा है. कार्यक्रम में डीएम यशपाल मीणा ने जिले में महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिकायत निवारण तंत्र की दृष्टि से वैशाली जिले का प्रदर्शन सराहनीय है. आयोग की अध्यक्ष ने आयोग की नई पहल तेरे मेरे सपने, के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह विवाह पूर्व काउंसलिंग केंद्र है, जो युवाओं को वैवाहिक जीवन के पूर्व संवाद, अपेक्षाओं और पारिवारिक मूल्यों को समझने में मदद करेगा. देश के 11 राज्यों में अब तक 23 ऐसे केंद्र खोले जा चुके हैं. इस वर्ष 100 जिलों में इसे शुरू करने का लक्ष्य है और बिहार के सभी जिलों में ये केंद्र खोले जाएंगे. इस अवसर पर आयोग के वरिष्ठ समन्वयक एम लीलावती, लीगल एक्सपर्ट ख्याति यादव, लीगल काउंसलर निधि आर्य, एसपी (सीआईडी) मोहम्मद आमिर जावेद, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, डीएसपी (मुख्यालय) अबू हसन इमाम, डीपीआरओ नीरज, डीपीओ आइसीडीएस प्रतिमा कुमारी, महिला परियोजना पदाधिकारी जुलेखा, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक प्रियंका कुमारी, काउंसलर कार्तिक कुमार और समाज कल्याण विभाग के अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel