हाजीपुर. शहर के गुदरी रोड स्थित पंचशील सामाजिक संस्था में शनिवार को पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री राम निषाद का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अंजू सिंह, रितु श्रीवास्तव, शैली देवी, संगीता सरावोगी, अनीता सोनी ने सुमधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मंत्री के पहुंचने पर समिति की सभी सदस्यों ने पुष्प वर्षा कर और बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. मंत्री कहा कि हम महिलाओं को सशक्त होने की जरूरत है. हमें किसी भी परिस्थिति में हिम्मत नहीं हारना चाहिये. वैशाली जिला गणतंत्र की जननी है और यहां साहित्य शिक्षा समाज सभी में यह जगह और यहां की महिलाएं अव्वल रही हैं. हमें एकजुट रहकर समाज को और सुदृढ़ बनाने की जरूरत है. समिति की सचिव डॉ केकी कृष्ण और अध्यक्ष सुनैना सिंह ने अंग वस्त्र देकर मंत्री को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन गीता ज्ञान और सरोज मिश्रा ने किया. इस दौरान अरुणा श्रीवास्तव, कुसुम सिंह, ललिता क्याल, रेखा जायसवाल, अनु बबीता क्याल, कुमुद दुबे आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

