15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. जीविका ने महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तीकरण में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री

श्री भुवनेश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौनी हसनपुर में जीविका के रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में पहुंचे ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार

वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के श्री भुवनेश्वर नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पौनी हसनपुर में जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के तहत शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया. यह मेला ग्रामीण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने, कंपनियों से सीधे संवाद का अवसर देने तथा कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं परिवहन मंत्री श्रवण कुमार थे. उनका स्वागत डीएम वर्षा सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल, बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष दीपक कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने किया. जीविका की दीदियों ने मंत्री को पौधा गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई.

वैशाली जिले में 41,328 स्वयं सहायता समूह

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जीविका ने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं आय बढ़ाने और कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने बताया कि वैशाली जिले में 41,328 स्वयं सहायता समूह गठित हैं, जिनसे 4,83,000 से अधिक परिवार जुड़े हैं. सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत लगभग 6,000 अत्यंत गरीब परिवार लाभान्वित हुए हैं, जिन्हें 28.57 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत वैशाली जिले के 4,75,256 परिवारों को कुल 475.26 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं.

मेले में 327 युवकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

मेले में रोजगार उपलब्ध कराने वाली कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया. मेला में 1,751 युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 327 अभ्यर्थियों का ऑन-द-स्पॉट चयन हुआ और नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. मंच पर ही शालिनी प्रिया और विकास कुमार को मंत्री श्रवण कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके अलावा 355 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया, जो प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ेंगे.

कार्यक्रम में रोजगार प्रबंधक राजेश रंजन प्रसाद सिंह, नवीन कुमार द्विवेदी, पूजा कुमारी, राज कुमार, संतोष कुमार, मोहम्मद इमरान, माही रॉय सहित जीविका की कई दीदियां और कर्मी उपस्थित थे. मेले की सफलता से क्षेत्र के युवाओं में रोजगार के प्रति नई आशा जागृत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel