पातेपुर. पातेपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक काफी शोर-शराबे तथा आरोप-प्रत्यारोप के बीच संपन्न हुई. बैठक में स्थानीय विधायक लखेंद्र पासवान के साथ प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. बैठक के दौरान कई बार पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को लेकर हंगामा और शोर-शराबा होता रहा. खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सर्वे कार्य एवं जियो टैगिंग को लेकर बिचौलियों द्वारा दो हजार से पांच हजार रुपये वसूली के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ. इसके साथ ही मनरेगा योजना, नल-जल योजना से जलापूर्ति बाधित रहने, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की मनमानी जैसे मुद्दों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही. इस दौरान आवास योजना के सर्वे एवं जियो टैगिंग में मनमानी को लेकर लोगों ने विधायक लखेंद्र पासवान से इस मामले में आवश्यक पहल करने की मांग की. बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ दीपक कुमार ने जनप्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए बताया कि आवास योजना में सर्वेयर को सख्त निर्देश दिया गया है. सभी सर्वेयर को सर्वे के बाद एक घोषणा पत्र समर्पित करना होगा, जिसमें उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि सरकार एवं विभाग द्वारा जारी गाइडलाइनों के अनुसार उनके कार्य क्षेत्र में सर्वे का कार्य पूरा किया गया है. घोषणा पत्र समर्पित करने के बाद यदि आवास योजना के सर्वे से संबंधित एक भी शिकायत मिलती है, तो यह माना जायेगा कि लाभुक का नाम जानबूझकर छोड़ा गया है. ऐसी स्थिति में संबंधित सर्वेयर के विरुद्ध विभागीय स्तर पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी.
बैठक में कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर हंगामा
बीडीसी की बैठक में सूचना देने के बावजूद कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित रहे. बताया गया कि बैठक में पीएचईडी, आईसीडीएस, पुलिस पदाधिकारी तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद नहीं थे. पीएचईडी विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने जमकर शोर-शराबा किया और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण करने मांगने की बात कही. इसके साथ ही बैठक में सीडीपीओ की अनुपस्थिति पर कई मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित करने पर जोर दिया.आपूर्ति पदाधिकारी पर डीलरों के साथ मिलीभगत का आरोप
बैठक में डीलरों की मनमानी और घटतौली को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर डीलरों के साथ मिलीभगत कर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. इस पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय ने बताया कि सभी डीलरों को आपूर्ति किए जाने वाले राशन की अधिकांश बोरियों का वजन पूरा रहता है, लेकिन कुछ बोरियों में कम राशन की आपूर्ति की जाती है. विधायक ने सभी की सहमति से डीलरों को पक्का वजन कर राशन आपूर्ति करने एवं लाभुकों को भी पक्का वजन के अनुसार राशन दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया. बैठक में बीपीआरओ रंजन कुमार, बिजली विभाग के जेई अखलाक उर रहमान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, मुखिया राम प्रवेश राय, उत्तम चौधरी, जीबच्छ राय, पंचायत समिति सदस्य सुनील तिवारी, कैलाश पासवान, गरीबनाथ आलोक, राम परी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है