पातेपुर. तिसीऔता थाना क्षेत्र के महथी पोखर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल एक अधेड़ मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान नारी कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय सहदेव पासवान के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात सहदेव पासवान पेशाब करने के लिए सड़क किनारे गये थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला. सड़क पर घायल अवस्था में उसे तड़पते देख राहगीरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गयी. लोगों ने गंभीर रूप से घायल सहदेव को आनन-फानन में महथी उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को घर लेकर पहुंचे और घटना की सूचना तिसीऔता थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ मृतक के घर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि मृतक के दो पुत्रियां और चार पुत्र हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी ने बताया कि महथी गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक अधेड़ व्यक्ति घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए हाजीपुर भेजा गया था. रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है