हाजीपुर. घने कोहरे के कारण पूर्व मध्य रेल रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं सुरक्षित रेल परिचालन के लिये हाजीपुर सहित विभिन्न मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है. 26 दिसंबर से एक फरवरी तक परिचालन रद कर दिया है. इन ट्रेनों के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी दी है.
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द
55122 सिवान-समस्तीपुर पैसेंजर 26 दिसंबर से 01 फरवरी 2026 तक55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर 26 दिसंबर से 01 फरवरी तक65103 गाजीपुर सिटी-दिलदारनगर पैसेंजर 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक
65104 दिलदारनगर-गाजीपुर सिटी पैसेंजर 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक55097 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर 26 दिसंबर से 01 फरवरी तकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

