हाजीपुर. जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते आठ-नौ दिनों से मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बच्चों और बुजुर्गों पर इसका असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है. बुधवार को भी सर्दी का सितम जारी रहा और लोग धूप को तरस गए. लगातार कई दिनों से धूप न होने और तेज सर्द हवा चलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
चिकित्सकों का कहना है कि इस मौसम में लोग ठंडजनित बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं. ठंड कई तरह की बीमारियों को बढ़ा देती है, इसलिए सावधानी सबसे जरूरी है. बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि उन्हें निमोनिया और अन्य श्वसन संबंधी परेशानियों से बचाया जा सके.सदर अस्पताल में ठंड से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी
सदर अस्पताल की ओपीडी में बीते दो दिनों में ठंड से होने वाली बीमारियों के शिकार सौ से अधिक मरीज पाए गए. मंगलवार को मेडिसिन विभाग में 162, शिशु रोग विभाग में 89 और ऑर्थोपेडिक में 194 रोगियों का इलाज हुआ. सभी विभागों को मिलाकर लगभग एक हजार मरीज ओपीडी में पहुंचे.बुधवार को मेडिसिन विभाग में 159, शिशु रोग में 83, स्त्री रोग विभाग में 154 और ऑर्थोपेडिक में 157 मरीजों का इलाज हुआ. मेडिसिन और शिशु रोग विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि दोनों दिन आने वाले मरीजों में 25 से 30 प्रतिशत लोग ठंडजनित बीमारियों के शिकार थे.बुधवार को मेडिसिन विभाग में डॉ. राकेश कुमार और डॉ. वर्षा मरीजों को देख रहे थे. डॉक्टरों ने बताया कि हाल के दिनों में आए मरीजों में हर तीसरे-चौथे व्यक्ति में ठंड के कारण होने वाली परेशानियां पाई जा रही हैं.
डॉक्टरों ने खानपान और बचाव को लेकर दी सलाह
सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय कुमार ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही कोल्ड स्ट्रोक्स का खतरा बढ़ गया है. बच्चों के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्हें निमोनिया, कोल्ड डायरिया और अन्य रोगों से बचाने के लिए खानपान और देखभाल पर ध्यान देना जरूरी है.सामान्य रूप से बच्चे, वयस्क और बुजुर्ग सभी को इस मौसम में सतर्क रहने की जरूरत है. डॉक्टरों का कहना है कि लोग ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें, गर्म कपड़ों से पूरे शरीर को ढक कर रखें और खाने-पीने में हरी साग-सब्जियों का ज्यादा प्रयोग करें. हाई प्रोटीन आहार लाभदायक होगा. मांसाहारी लोग अंडा, मांस और मछली का सेवन करें, जबकि शाकाहारी लोग दाल, दूध और सलाद आदि का सेवन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

