10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हाजीपुर स्टेशन पर गार्डर लॉन्चिंग के दूसरे दिन भी ट्रैफिक ब्लाॅक, कई ट्रेनें प्रभावित

हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है

हाजीपुर.

हाजीपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक जाने के लिए नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. बुधवार को प्लेटफार्म नंबर दो -तीन से चार-पांच तक स्टेशन पर नए फुट ओवरब्रिज एफओबी के गर्डर लॉन्चिंग के लिए दोपहर 1: 45 मिनट से 4: 45 तक 3 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया था. जिसके कारण हाजीपुर से स्टेशन से होकर गुजरने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, वैशाली सुपरफास्ट सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित हुई. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया.

हाजीपुर स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि हाजीपुर स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य 22, 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को किया जाना था. सोमवार को प्लेटफार्म नंबर एक से दो और तीन तक गर्डर लांचिंग के कार्य किया गया था. बुधवार को दो -तीन से चार-पांच तक गार्डर लांचिंग का कार्य के दोपहर 1: 45 मिनट से 4: 45 तक तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. दो -तीन से चार-पांच तक कुल आठ गर्डर रखे गये है. गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो चुका है. रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए काम शुरू करने से पहले नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी के कर्मियों द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो -तीन से चार-पांच पर बेरिकेडिंग किया गया था. प्लेटफार्म पर खड़े रेल यात्रियों को प्लेटफार्म खाली करने के लिए कहा गया. इस दौरान कर्मियों ने काम के दौरान रेल यात्रियों को रेलवे ट्रैक के समीप नहीं आने के लिए सख्त निर्देश दिया था. साथ ही कुछ कर्मी रेलवे ट्रैक और कुछ प्लेटफार्म पर तैनात किये गये थे, जो की रेल यात्रियों इस तरफ नहीं आने दे रहे थे.

गार्डर लांचिंग के कारण स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें प्रभावित

हाजीपुर से होकर दिल्ली, लखनऊ, अमृतसर, कोलकाता, मुंबई, गुवाहाटी और अन्य शहरों तक जाने वाली कई सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें गर्डर लांचिंग के कारण प्रभावित हो गयी. जिसके कारण रेल यात्रियों की काफी परेशानी हुई. हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे रेल यात्रियों ने बताया ठंड और कोहरे के कारण पहले से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. ठंड में छोटे बच्चे और बुजुर्ग के साथ सफर करने पर काफी परेशानी होती है. वहीं तीन घंटे के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें और लेट हो जाने के परेशानी काफी बढ़ गयी है.

पुर्ननिर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

गोरखपुर से खुलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर तथा 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई गयी.

जयनगर से खुलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 155 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गयी.

बरौनी से खुलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 135 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गयी.

जोगबनी से खुलने वाली 13211 जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गयी.

देवरिया से खुलने वाली 75219 देवरिया-सोनपुर पैसेंजर अपने पूर्व निर्धारित समय से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गयी.

थावे से खुलने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई गयी.

आठ घंटों तक लेट रही ट्रेनें

12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 8 घंटे लेट

15566 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 घंटे लेट

19483 अहमदाबाद-सहरसा एक्सप्रेस 6 घंटे लेट13211 जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 घंटे लेट

12204 सहरसा गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटे लेट

15909 अवध-असम एक्सप्रेस 5 घंटे लेट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel