10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. लालगंज में 90 ग्राम गांजा के साथ एक दुकानदार गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर टोला निवासी रंधीर सिंह अपनी किराना दुकान में चोरी-छिपे गांजा का धंधा करता है

लालगंज. जिले में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत करताहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा के धंधे का खुलासा किया. पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के घटारो रामनगर टोला स्थित एक किराना दुकान से 90 ग्राम गांजा बरामद किया और दुकानदार रंधीर सिंह को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह थाना से एएसआई जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम समकालीन अभियान के लिए निकली. इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि रामनगर टोला निवासी रंधीर सिंह अपनी किराना दुकान में चोरी-छिपे गांजा का धंधा करता है. पुलिस टीम रामनगर टोला पहुंची, तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में उसकी पहचान रंधीर सिंह के रूप में हुई. पुलिस ने इसकी सूचना लालगंज सीओ को दी. सीओ स्मृति सहनी ने काउंटर के अंदर से उजले रंग के प्लास्टिक डिब्बे में 28 पुड़िया गांजा बरामद किया. बरामद गांजा का कुल वजन कागज सहित 90 ग्राम था. बरामद गांजा से दो नमूने तैयार किए गए, प्रत्येक 45-45 ग्राम के, जिन्हें सील कर एफएसएल मुजफ्फरपुर और एफएसएल असम भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद आरोपी रंधीर सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. करताहा थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel