18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रमजान का पहला जुमा, नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ

पवित्र माह-ए-रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में नमाजियों की खासी रौनक रही. नन्हे रोजेदारों से लेकर युवा व बुजुर्ग रोजेदारों तक ने मस्जिदों में रमजान की पहली जुमा की नमाज अदा की.

हाजीपुर.

पवित्र माह-ए-रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में नमाजियों की खासी रौनक रही. नन्हे रोजेदारों से लेकर युवा व बुजुर्ग रोजेदारों तक ने मस्जिदों में रमजान की पहली जुमा की नमाज अदा की. शहर से लेकर गांव तक मुस्लिम मोहल्लों में जुमे को लेकर सुबह से ही चहल-पहल देखी गयी. रमजान में रोजे के साथ-साथ तरावीह की नमाज का खास महत्व होता है. यह नमाज रात 8 बजे से शुरू हो जाती है.

नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में उमड़ी भीड़ : रमजान के पहले जुमे की नमाज शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गयी. नगर के ताज बाज पोखरा स्थित जामा मस्जिद, चौक जामा मस्जिद, मरकज मस्जिद थाना चौक, संगी जामा मस्जिद, बागमली, अनवरपुर, गंज पठनटोली और जढुआ की जामा मस्जिदों सहित अन्य जामा मस्जिदों में भी नमाज अदा की गयी. विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पहले जुमे के उत्साह के बीच नमाज और कुरान की आयतों से मस्जिदें गूंज उठीं. जुमे की अजान से पहले ही रोजेदार अपने काम-काज छोड़कर मस्जिदों में पहुंच गए. नमाज से पहले पेश इमाम और आलिमों ने रमजान की अहमियत, सवाब तथा दीनी बातों पर तकरीर की. इस दौरान रोजे की फजीलत पर रोशनी डाली गयी और रमजान के पाक महीने में ज्यादा से ज्यादा नेकियां कमाने का संदेश दिया गया.माह-ए-रमजान में तरावीह का खास महत्व : सदर प्रखंड के चकचमेली मदरसा के नाजिम कारी मोहम्मद अफरोज साहब ने बताया कि रमजान के पूरे महीने में तरावीह पढ़नी चाहिए. यह पाक महीना खैर और बरकत वाला है. इस महीने लोग रोजा रखते हैं, जिसमें एहतियात बरतनी चाहिए. रोजे में आंख से कोई गलत चीज न देखें, हाथ से कोई गलत काम न करें और पैर गलत रास्ते पर न जाएं. रोजा पूरे शरीर का होता है, जिसमें गुनाहों से बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसी महीने में अल्लाह ने कुरआन मजीद नाजिल किया था और रोजेदारों पर अल्लाह की खास रहमत होती है. यह महीना नेकियां कमाने का है, इसलिए हमें गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. इफ्तार के वक्त जब रोजेदार अजान का इंतजार करता है और अल्लाह से दुआ करता है, तो उसकी दुआएं जरूर कबूल होती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel