हाजीपुर . नगर थाना क्षेत्र की जढ़ुआ एसबीआइ शाखा के पास से बाइक सवार बदमाशाें के महिला से दो लाख रुपये झपटने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाश का पता लगा कर लूटी गयी राशि में से एक लाख 28 हजार 500 रुपये एवं महिला का पर्स तथा थैला बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही बदमाश भागने में सफल हो गया. घटना को कटिहार के कोढ़ा गैंग के बदमाशों ने अंजाम दिया था. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. यह जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शुक्रवार को मीडिया को दी.
सदर एसडीपीओ ने बताया कि बीते बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशाें ने पीएनबी की शाखा से पैसा निकासी कर घर लौट रही एक महिला मुन्नी देवी के हाथ से दो लाख रुपये से भरा थैला झपट लिया था. इस मामले में संत कबीर नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रह रही महिला ने नगर थाना में दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर ली है. इस मामले में नगर थाना की पुलिस घटना को अंजाम देने वाले कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर गांव स्थित बदमाश के घर छापेमारी कर लूटी गयी राशि से एक लाख 28 हजार 500 रुपये एवं महिला का पर्स तथा थैला बरामद कर लिया है. बताया गया कि पुलिस की भनक लगते ही बदमाश मौके से फरार हो गया है. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने का लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.बैंक ग्राहकों को टारगेट करते हैं कोढ़ा गैंग के सदस्य
सदर एसडीपीओ ने बताया कि कटिहार का कोढ़ा गैंग विभिन्न जिलों में जाकर बैंक में ग्राहक के रूप में प्रवेश करता है. खासकर पैसा निकासी वाले काउंटर के पास खड़े होकर मोटा पैसा निकालने वाले ग्राहकों की रेकी कर बाहर निकलते ही उपयुक्त स्थान देख पैसा झपट कर फरार हो जाता है. पुलिस पूर्व में भी कोढ्रा गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. महिला से भी पैसा झपटने के मामले में बदमाश की पहचान कर पुलिस उसके घर पहुंच गयी थी, लेकिन वह भाग निकला. उसके घर से पुलिस ने रुपये व अन्य सामान बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है